Saturday 25 March 2017

Relaince jio Airtel Vodafone Bsnl Idea के बेहतरीन ऑफर्स

टेलिकॉम कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण ग्राहकों को हर कंपनी एक से बढ़ कर एक ऑफर दे रही है। जियो, आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन आदि कंपनियों ने अलग-अलग ऑफर दिया है।

सबसे पहले अगर रिलायंस जियो की बात करें तो 31 अप्रैल तक जियो के यूजर्स 99 रुपये में प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं। अगर आप प्राइम मेंबरशिप नहीं लेते तो प्राइम मेंबर को जो फायदे मिलेंगे आपको उससे कम ही ऑफर मिलेंगे।

जियो ऑफर के तहत प्राइम मेंबर को 303 रुपये में सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिटेड, 28 जीबी डाटा 4जी नेटवर्क पर मिलेगा। इतने ही पैसे में नॉन प्राइम मेंबर को सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 28 दिन के लिए सिर्फ 2.5 जीबी डाटा मिलेगा। डाटा यूज की सीमा रोज 1 जीबी है। जियो का एक अन्य प्लान 'बाय वन गेट वन' प्लान के तहत 303 के रिचार्ज पर एक्स्ट्रा 5 जीबी डाटा फ्री मिलेगा। यह ऑफर 31 मार्च तक ही है।

एयरटेल
345 रुपये वाला प्लान मे प्रिपेड यूजर को 28 दिनों के लिए 28 जीबी डाटा मिलेगा। यूज का सीमा प्रतिदिन 1 जीबी है लेकिन आप दिन में 500 एमबी डाटा दिन में और 500 एमबी डाटा रात में यूज कर सकेंगे। इस प्लान में 1,200 मिनट कॉलिंग के बाद पैसे लगेंगे।

वोडाफोन
वोडाफोन के 346 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 28 जीबी डाटा 28 दिनों के लिए है, प्रतिदिन 1 जीबी यूज कर सकेंगे। लेकिन यह प्लान 15 मार्च तक ही था।

बीएसएनएल
BSNL के 339 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी 3जी डाटा रोज मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर प्रतिदिन 25 मिनट कॉलिंग है।

आइडिया
आइडिया के पास भी 348 रुपये का रिचार्ज है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 14 जीबी डाटा है जिसकी वैधता 1 महीना है।

No comments:

Post a Comment

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2018

RBSE 12th Arts Result 2018: राजस्थान बोर्ड के बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को अभी रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. सूत्रों क...