Saturday 25 March 2017

भारतीय इतिहास प्रश्न हिन्दी में

Indian history question in Hindi (भारतीय इतिहास प्रश्न हिन्दी में)

1.रंगीला के नाम से कौन सा मुगल बादशाह जाना जाता है – मोहम्मद शाह
2.आई एम ए सोशलिस्ट के लेखक कौन है – विवेकानंद
3.अल-आमीन नामक न्यूज पेपर किसने प्रकाशित किया – मोहम्मद अबदुरहमान साहेब ने
4.कुतुब-दीन-ऐबक की कौन सा खेल खेलते हुए मृत्यु हुई – पोलो
5.मालवा सल्तनत को किसने स्थापित किया था – दिलावर खान ने
6.भारत के पूर्वोतर भाग में सबसे पहली ब्रिटिश फैक्टरी कहां पर लगी थी – ओडिशा में
7.किसने सती प्रथा को गैर कानूनी और दण्डनीय घोषित किया – लोर्ड विलियम बैंटिक ने
8.इतिहासिक खुदाई से जो पूरे के पूरे शहर निकले उनके नाम क्या हैं – हडप्पा, ढोलावीरा, मोहन जोदडो, राखीगढी और कालीबगंन
9.हडप्पा संस्कृति की शुरूआत कब हुई थी – 2600 ईसा पूर्व
10.अशोका किस साम्राज्य का सम्राट था – मौर्या वंश
11.अब तक की खोजों के आधार पर भारत का 12.इतिहास कितने साल पुराना है – 5,000 साल
13.सिन्धु घाटी की सभ्यता कब आरंभ हुई – 3300 ईसा पूर्व
14.देवनम्पीया पियादासी के नाम से कौन जाना जाता है – अशोका
15.अहमदाबाद शहर की खोज किसने की – अहमद शाह ने
16.किस सम्राट की हत्या के बाद मौर्या वंश खत्म हुआ – ब्रहाद्राता
17.गुप्त वंश की राजधानी कौन सी थी – पाटलीपुत्र
18.किस राजा की मृत्यु के बाद गुप्त वंश नष्ट हो गया था – शशांक गुप्ता
19.किसने दिल्ली को दोबारा स्थापित किया था – अनगंपाल तौमर ने
20.सोमनाथ के मंदिर को किसने तबाह किया था – मोहम्मद गजनी ने
21.तरायन की लडाई किस किस के बीच हुई – मोहम्म गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच
22.किस युद्ध के बाद अशोका ने पश्चाताप कर बोध धर्म अपनाया – कलिगां का युद्ध
23.इडिक्टस आफ अशोका (Edicts of Ashoka) किस लिपी में लिखी गई है – ब्राहमी लिपी में
24.छंदवाड युद्ध के दोरान मोहम्मद गौरी ने किस की हत्या की – जयचद्रं की
25.आज मालवा सल्तनत किस नाम से जानी जाती है – उतर भारत
26.अबदुर रजाक किस साल भारत आया था – 1443 में
27.सन् 1469 में जन्में सिख धर्म के संसथापक और सिखों के पहले गुरू का कया नाम था – गुरू नानक देव
28.कनौज की लडाई किस किस के बीच लडी गई – हुमायुँ और शेर शाह सुरी
29.महाराणा प्रताप के पिता कौन थे – महाराणा उदय सिहँ – II
30.हिन्दु राज किसने स्थापित किया – हेमु ने
31.ब्रिटिश इंडिया काल कब से कब तक रहा – 1612 से 1947 तक
32.मराठा साम्राज्य कि स्थापना किसने की – छत्रपति शिवाजी ने
33.शिवाजी की मृत्यु किस रोग के कारण हुई – ताप (बुखार) के कारण
34.खालसा पथं की स्थापना सिखों के किस गुरू ने की – गुरू गोबिंद सिहँ
35.राजा राम मोहन राय ने किस समाज की स्थापना की – प्राथना समाज की
36.1857 की क्रांति की शुरूआत कब हुई – 10 मई 1857 को
37.दिल्ली दरबार पहली बार कब लगाया गया – जनवरी 1877 में
28.कांग्रेस पार्टी कब बनाई गई – 28 दिसंबर 1885 को
29.हिन्दू और मुस्लमानों के आधार पर बंगाल का विभाजन कब किया गया – 1905 में
30.जलियां वाला बाग हत्याकाण्ड किस साल घटित हुआ – 1919 में
31.सेट्रल असेबंली में बम किस क्रान्तिकारी ने फेंका था – भगत सिहँ और बटुकेशवर दत ने
32.भगत सिहँ, राजगुरू और सुखदेव को शहीद कब किया गया – 23 मार्च 1931 को
33.गांधी को मारने वाले नाथूराम गोडसे को फांसी कब और कहां हुई – 15 नवम्बर 1949 को अंबाला में
34.कौन से तीन विश्वविधालय 1857 में स्थापित किए गए – मुंबई विश्वविधालय, मद्रास विश्वविधालय और कोलकाता विश्वविधालय
35.ब्रिटिश राज कब शुरू हुआ – 1858 में
36.भारत में पहले आम चुनाव कब हुए – 1951 में
37.Who is known as the ‘Grand Old Man of India’——-Dadabhai Naoroji
38.आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा की गई
ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान भारत की आर्थिक ड्रेन नीति के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था —- दादाभाई नौरोजी
39.अलीपुर बम कांड के मामले मे कौन शामिल थे ——— जतिन दास
40.गांधी जी चाहते थे कि छात्रों को अपनी छुट्टिया किसमे बितानी चाहिए—- समाज सेवा में
41.भारतीय संविधान मे पहली बार संशोधन कब किया गया था——– 1951 में
42.‘भारतीय पुनर्जागरण के पिता’ किसको कहाँ गया——- राजा राम मोहन राय को

No comments:

Post a Comment

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2018

RBSE 12th Arts Result 2018: राजस्थान बोर्ड के बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को अभी रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. सूत्रों क...