Tuesday 20 December 2016

भौतिक विज्ञान के प्रश्न हिन्दी और अँग्रेज़ी भाषा मे

•निम्न में से किसके अधपके माँस को खाने से फीता कृमि मनुष्य की आँत में पहुँचता है? — सूअर
•तितली की आँखें रात में क्यों चमकती हैं? – टेपिटम लुसिडम के कारण
•सबसे विषैली मछली कौन-सी है?

Saturday 17 December 2016

SLIDE APP-Instant Rs.5 Paytm/mobikwik Cash On Sign Up+Rs.5/Refer(Mega proof)

Slide app is running refer and earn program where you can earn Rs.5 per refer and new users will also get Rs.5 joining bonus. Slide app also pays when you activate unlock and you use it regularly. This is great app to earn unlimited free recharge and now also

CLick hEre TO download

Thursday 15 December 2016

डॉक्टरों को हर पांच साल के भीतर एक्जाम देकर खुद को डॉक्‍टरी की काबलियत साबित करना होगा

दिल्ली : मोदी सरकार जल्‍द ही हेल्‍थ सेक्‍टर में कई बदलाव करने जा रही है. पहला बड़ा फैसला यह होगा कि देश के हर डिग्रीधारक डॉक्‍टर को हर तीन से पांच साल के भीतर

Tuesday 13 December 2016

JEE Main परीक्षा के लिए आधार कार्ड बनवाते समय ध्यान में रखें ये बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान

JEE Mains Exam 2017: स्टूडेंट्स को आधार कार्ड बनवाने के दौरान इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कार्ड में उनका पर्सनल वैलिड ई-मेल आईडी हो। यदि

Monday 12 December 2016

जारी हुआ UPTET परीक्षा 2016 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2016 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र पेटर्न में हुआ बदलाव

इंदौर। इस बार 10वीं-12वीं बोर्ड परिणाम सुधारने के लिए प्रश्नपत्रों के पेटर्न में नया बदलाव किया जा रहा है। प्रश्नपत्रों में आने वाले दीर्घउत्तरीय छह नंबर के प्रश्नों

Sunday 11 December 2016

Delhi Police Exam Pattern 2017

Delhi Police Exam Pattern 2017
Candidates who are eligible and interested to join Delhi Police can check the Constable exam Pattern firstly. We provide all the details step by step here; you can check all information which is given below:-
Multiple Choice Questions
Exam Time Limit will be 1 Hours 30 Minutes
There will be 100 Questions in the exam.

Delhi Police Constable New Exam Pattern 2017
Sr. No.Subjects.                         Marks
1General Knowledge/Current Affairs=50
2Reasoning=35 marks
3Numerical Ability=15marks
Total100
Required Physical Standard Test (PST) Details
Height:-
Males :- 165 cms
Female:- 155 cms
Chest:-
Male:- 76-80 cms
Required Physical Endurance Test (PET) Details:-
Race (1600 mts):-
Male:- 6 Minutes
Female:- 8 Minutes
Long Jump:-
Male:- 14 feet
Female:-10 feet
High Jump:-
Male:- 3’9’’ feet
Female:-3 feet
Delhi Police Constable New Exam Syllabus 2017
Candidates who are going for the preparation of the Delhi police constable Bharti exam 2016 must to check the exam syllabus firstly. We are providing complete details related to Delhi police syllabus. All the candidates will be check DP exam syllabus 2016 from here:

Delhi Police Constable Exam 2016 consists following subjects:-
Reasoning
General Knowledge
Numerical Ability
Delhi Police Constable Exam Syllabus for Reasoning
Arithmetic Reasoning.
Arithmetical Number Series.
Relationship Concepts.
Coding & Decoding.
Verbal and Figure Classification.
Statement Conclusion.
Non-Verbal series.
Similarities & Differences.
Problem Solving.
Spatial Visualization.
Spatial Orientation.
Discrimination.
Syllogistic Reasoning.
Analogies
Decision Making.
Analysis.
Judgment.
Observation.
Visual Memory.
Delhi Police exam Syllabus for General Knowledge
History.
Current Affairs.
Indian Constitution.
Science & Technology.
Sports.
Countries & Capitals
Geography.
Economy.
Polity.
Delhi Police Constable Exam Syllabus 2016 for Numerical Ability
Trigonometry
Arithmetic
Algebra
Geometry
Mensuration
Statistical Charts

#RelianceJio के वेलकम ऑफर के साथ दो नए स्मार्टफोन लांच, 1 साल तक सबकुछ फ्री

नई दिल्ली। दिवाली के खास मौके पर रिलांयस जियो अपने यूजर्स को एक खास तोहफा देने जा रहा है। LYF ने दो

Airtel के New Year तोहफे ने मचाया तहलका, जियो- वोडा सब फेल

New Delhi: India की सबसे अग्रणी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को खास तोहफा लेकर आई है।
जियो से टक्कर लेने के लिए कंपनी फ्री वॉयस कालिंग के

इस तरह पता चलगे की आपकी GF व्हाट्स एप्प पर किस्से बात करती है

नई दिल्ली। अगर आपको पता चले की आपकी गर्लफ्रेंड व्हाट्सएप पर किसी से छुप-छुपकर बातें कर रही है तो आपको कैसा लगेगा? जाहिर है कि बुरा लगेगा और आप ये जरुर जानना चाहेंगे कि आपको छोड़ आपकी गर्लफ्रेंड रात-रातभर किससे बात करती है। ऐसे में हम आपको एक छोटी-सी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप ये जान पाएंगे कि आपकी गर्लफ्रेंड ने किससे, कब और कितनी बातें की है।
कॉन्टेक्ट को सेलेक्ट करें
इस ट्रिक के जरिए पूरी बातचीत का ब्यौरा आपके सामने होगा। तो चलिए आपको इस ट्रिक के बारे में बता दें। इसके लिए आपको अपनी गर्लफ्रेंड का फोन थोड़ी देर के लिए लेना होगा। एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए सबसे पहले आप व्हाट्सएप ओपन कीजिए। फिर उस कॉन्टेक्ट को सेलेक्ट करें जिसके बारे में आपको पता लगाना है। इसके बाद ऊपर की ओर दायीं तरफ तीन डॉट दिए होंगे, उसपर क्लिक कर दें।
पूरी कन्वर्सेशन हिस्ट्री खुल जाएगी
फिर More पर टैप करें और फिर Email chat क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें Without Media और Attach Media ऑप्शन दिया गया होगा। इसमें से आपको Without Media सेलेक्ट करना है। अब अपना मेल अकाउंट खोलें और चैट डाउनलोड करें। आखिरी में पूरी बातचीत नोटपैड पर कॉपी करें। इसके बाद नोटपैड में सर्च क्वेरीज का इस्तेमाल करें। इससे आपको मैसेज काउंट और मंथली मैसेज काउंट पता चल जायेगा। आईफोन के लिए: व्हाट्सएप अकाउंट ओपन कर सेटिंग में जाएं। इसके बाद Data and storage usage पर क्लिक करें। फिर storage usage पर टैप करें। अब जिस व्यक्ति की आप चैट खोजना चाहते हैं उसपर क्लिक करें। आपके सामने पूरी कन्वर्सेशन हिस्ट्री खुल जाएगी।

Wednesday 7 December 2016

करियर चेंज करने से पहले इन पांच बातों पर जरूर करें विचार

जॉब में मन न लगने, कुछ नया न सीख पाने, कम सैलरी मिलने, अपने मिजाज के अनुरूप काम न मिल पाने आदि की स्थिति में कुछ लोग नौकरी बदलने का मन मना लेते हैं. बहुत से लोग तो इस अहम मोड़ पर करियर चेंज करने की ही सोच लेते हैं. यहां यह जरूर सोचें कि आप जॉब बदलना चाहते हैं या करियर. क्या नई जॉब में आपकी समस्याएं हल हो जाएंगी? और अगर आपने वाकई करियर बदलने का ऑप्शन चुना है तो यह एक बड़ा कदम है. कुछ भी फाइनल करने से पहले नीचे दी गई बातों पर जरूर विचार कर लें.

- करियर चेंज करने से पहले यह जरूर सोचें का आप क्या करना चाहते हैं? अपने टैलेंट का मूल्यांकन करें. वो काम सोचें जो आप बिना पेमेंट के भी कर सकते हैं. भेड़-चाल न चलें.

- यह भी सोचें क्या जिस फील्ड में जाने की सोच रहे हैं, उसका मार्केट आपको अपनाने के लिए तैयार है? आपको जानना होगा कि नई फील्ड व उसके मैनेजरों की जरूरतें क्या हैं. यह सब जानने के बाद ही फैसला लें.

- यह भी देख लें कि क्या नए क्षेत्र में आपकी पर्सनैलिटी, स्किल, योग्यता व अनुभव का सम्मान किया जाएगा या नहीं. वह नए करियर पर फिट बैठती हैं या नहीं.

- आपकी स्किल्स पूरी तरह से नए करियर के मुताबिक नहीं हो सकती. लेकिन ऐसी जरूर हो सकती हैं कि उनका ट्रांसफर नए करियर में किया जा सके. उनका इस्तेमाल नए करियर में किया जा सके. जैसे अगर आपने बैंकिंग इंडस्ट्री में काम किया है और अब आप अकाउंट्स में काम करना चाहते हैं तो नंबरों से खेलने की आपकी स्किल्स नए नियोक्ता के जरूर काम आएगी.

- नए फील्ड से जुड़ी कंपनियों के बारे में रिसर्च करें. उस कंपनी व इंडस्ट्री की सबसे प्रमुख समस्याएं क्या हैं, क्या आप उन्हें हल कर सकते हैं? क्या आपमें उन कंपनियों से जुड़ने की स्किल्स, नॉलेज और अनुभव है.

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा, IIT एंट्रेंस में अभी भी कई खामियां

फरीदाबाद: सुपर-30 संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार का मानना है कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा में अभी भी काफी खामियां है तथा इन कमियों को दूर करना नितांत आवश्यक है. आईआईटी प्रवेश के लिए दो की बजाय तीन मौके दिए जाने चाहिए तथा आईआईटी प्रश्नपत्र का नौंवी व दसवीं जैसा चाहिए.

यहां एक कार्यक्रम में कुमार ने कहा कि गांव देहात में अध्यनरत गरीब बच्चों को आईआईटी जेईई में प्रवेश पाने के अक्सर मौके नहीं मिल पाते है क्योंकि उन्हें उस हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं मिल पाता, जो शहरों में अमीर छात्रों को मिलता है.

उन्होंने कार्टून के माध्यम से धनी रिक्की व अभावहीन छात्र भोलू का चित्रण किया. किस तरह रिक्की महंगे कपड़े पहनता है. पिज्जा-बर्गर खाता है. इसके विपरीत भोलू के खाने की किल्लत है. स्कूल में भी जमीन-आसमान का अंतर है. लेकिन जब पढ़ाई व अन्य समस्याओं के निदान के समय रिक्की एक तरीके से हल करता है, जबकि भोलू के समस्याओं के समाधान का तरीका कई होता है.

उन्होंने कहा कि आप धनाढ्य हैं. यह एक सकारात्मक पक्ष है. इसके साथ अगर सरस्वती का वास हो तो फिर सफलता कई गुणा अधिक बढ़ जाती है.

उन्होंने अभिभावकों को समझाया कि पैसे की चमक धमक बच्चों के सामने न दिखाएं. शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है. यह विचार शुरू से बच्चे के मन में डालने की जरूरत है. इसके साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति उन्हें सजग बनाए रखने की जरूरत है.

NEET EXAM 2017

Attention:-
NEET EXAM 2017
NEET Application Begins – 10 DEC
Application form Mode –ONLINE only
Last Date Without late fee

भरने जा रहे हैं JEE Mains का फॉर्म, ये 5 बातें आपको जानना है जरूरी

नई दिल्‍ली: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इंजीनियरिंग संस्‍थानों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन्‍स एग्‍जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी है

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2018

RBSE 12th Arts Result 2018: राजस्थान बोर्ड के बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को अभी रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. सूत्रों क...