Saturday 26 May 2018

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2018

RBSE 12th Arts Result 2018: राजस्थान बोर्ड के बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को अभी रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE Arts Result 2018 को जून के पहले हफ्ते में जारी कर सकता है. Rajasthan Board Arts Result 2018 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद आप rajresults.nic.in या indiaresults.com या examresults.net पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें इस साल राजस्थान बोर्ड के बारहवीं के एग्जाम में आठ लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से करीब 5,37,359 स्टूडेंट्स ने आर्ट्स स्ट्रीम से परीक्षा दी थी.

Friday 31 March 2017

25 साल से ज्यादा उम्र वाले भी NEET दे सकते हैं, 5 अप्रैल तक भरें फॉर्म: SC

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी NEET का एग्जाम देने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही इसके लिए फॉर्म भरने की तारीख भी 5 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि सीबीएसई नेNEET के लिए एज लिमिट 25 साल तय कर दी थी। इसके बाद सालों से मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के फ्यूचर पर खतरा मंडरा रहा था। स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में की थी अपील...
- सीबीएसई की ओर से NEET के लिए एज लिमिट तय करने के बाद कई स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन लगाई थी।

- इस एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 मार्च थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पिटीशन मंजूर करने के बाद 25 साल से ज्यादा उम्र वाले स्टूडेंट्स को भी फॉर्म भरने की इजाजत दे दी थी।

- कोर्ट ने सीबीएसई को 25 साल से ज्यादा उम्र वाले स्टूडेंट्स के फॉर्म्स भी मंजूर करने को कहा था। बता दें कि NEET का एग्जाम 7 मई को होना है।

CBSE और MCI ने किया था विरोध

- स्टूडेंट्स की ओर से पिटीशन लगाए जाने के बाद सीबीएसई और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने इसका विरोध किया था। उनका कहना था कि टेस्ट के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 12 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को इस याचिका पर अगले साल के लिए विचार करना

Saturday 25 March 2017

Gk Tricks about Euro, Dollar, Peso, Pound Rupees Currency

डॉलर चलाने वाले देश

GK Trick : – ” सी न्यूज़ आज तक “

सिंगापुर

न्यूज़ीलैंड

अमेरिका , आस्ट्रेलिया

जमैका , जिम्बांबे

ताइवान

कनाडा …

पीसो मुद्रा चलाने वाले देश

GK Trick : – ” अ में चिली को फेक – उ “

अर्जेंटीना

मैक्सिको

चिली

कोलंबिया

फिलीपींस

क्यूबा

उरग्वे

यूरो मुद्रा चलाने वाले देश सार्क देशो के नाम

GK Trick : – ” फ्रीज़ फैन मनीसा आई लब यु “

फ्रांस

जर्मनी

फ़िनलैंड

माल्टा

नीदरलैंड

स्पेन

आयरलैंड , आस्ट्रिया

इटली

लक्समबर्ग

बेल्जियम

यूनान

कौन कौन से देश की मुद्रा रुपया है ??

TRICKS :- मामा श्री ने भाई से पाकिस्तान (मांगा)
मा :- मालदिप

मा :- माँरीसस

श्री :- श्री लंका

ने :- नेपाल

भा :- भारत

ई :- इण्डोनेशीया

से :- सेसेल्स

पाकिस्तान :- पाकिस्तान….

भारतीय इतिहास प्रश्न हिन्दी में

Indian history question in Hindi (भारतीय इतिहास प्रश्न हिन्दी में)

1.रंगीला के नाम से कौन सा मुगल बादशाह जाना जाता है – मोहम्मद शाह
2.आई एम ए सोशलिस्ट के लेखक कौन है – विवेकानंद
3.अल-आमीन नामक न्यूज पेपर किसने प्रकाशित किया – मोहम्मद अबदुरहमान साहेब ने
4.कुतुब-दीन-ऐबक की कौन सा खेल खेलते हुए मृत्यु हुई – पोलो
5.मालवा सल्तनत को किसने स्थापित किया था – दिलावर खान ने
6.भारत के पूर्वोतर भाग में सबसे पहली ब्रिटिश फैक्टरी कहां पर लगी थी – ओडिशा में
7.किसने सती प्रथा को गैर कानूनी और दण्डनीय घोषित किया – लोर्ड विलियम बैंटिक ने
8.इतिहासिक खुदाई से जो पूरे के पूरे शहर निकले उनके नाम क्या हैं – हडप्पा, ढोलावीरा, मोहन जोदडो, राखीगढी और कालीबगंन
9.हडप्पा संस्कृति की शुरूआत कब हुई थी – 2600 ईसा पूर्व
10.अशोका किस साम्राज्य का सम्राट था – मौर्या वंश
11.अब तक की खोजों के आधार पर भारत का 12.इतिहास कितने साल पुराना है – 5,000 साल
13.सिन्धु घाटी की सभ्यता कब आरंभ हुई – 3300 ईसा पूर्व
14.देवनम्पीया पियादासी के नाम से कौन जाना जाता है – अशोका
15.अहमदाबाद शहर की खोज किसने की – अहमद शाह ने
16.किस सम्राट की हत्या के बाद मौर्या वंश खत्म हुआ – ब्रहाद्राता
17.गुप्त वंश की राजधानी कौन सी थी – पाटलीपुत्र
18.किस राजा की मृत्यु के बाद गुप्त वंश नष्ट हो गया था – शशांक गुप्ता
19.किसने दिल्ली को दोबारा स्थापित किया था – अनगंपाल तौमर ने
20.सोमनाथ के मंदिर को किसने तबाह किया था – मोहम्मद गजनी ने
21.तरायन की लडाई किस किस के बीच हुई – मोहम्म गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच
22.किस युद्ध के बाद अशोका ने पश्चाताप कर बोध धर्म अपनाया – कलिगां का युद्ध
23.इडिक्टस आफ अशोका (Edicts of Ashoka) किस लिपी में लिखी गई है – ब्राहमी लिपी में
24.छंदवाड युद्ध के दोरान मोहम्मद गौरी ने किस की हत्या की – जयचद्रं की
25.आज मालवा सल्तनत किस नाम से जानी जाती है – उतर भारत
26.अबदुर रजाक किस साल भारत आया था – 1443 में
27.सन् 1469 में जन्में सिख धर्म के संसथापक और सिखों के पहले गुरू का कया नाम था – गुरू नानक देव
28.कनौज की लडाई किस किस के बीच लडी गई – हुमायुँ और शेर शाह सुरी
29.महाराणा प्रताप के पिता कौन थे – महाराणा उदय सिहँ – II
30.हिन्दु राज किसने स्थापित किया – हेमु ने
31.ब्रिटिश इंडिया काल कब से कब तक रहा – 1612 से 1947 तक
32.मराठा साम्राज्य कि स्थापना किसने की – छत्रपति शिवाजी ने
33.शिवाजी की मृत्यु किस रोग के कारण हुई – ताप (बुखार) के कारण
34.खालसा पथं की स्थापना सिखों के किस गुरू ने की – गुरू गोबिंद सिहँ
35.राजा राम मोहन राय ने किस समाज की स्थापना की – प्राथना समाज की
36.1857 की क्रांति की शुरूआत कब हुई – 10 मई 1857 को
37.दिल्ली दरबार पहली बार कब लगाया गया – जनवरी 1877 में
28.कांग्रेस पार्टी कब बनाई गई – 28 दिसंबर 1885 को
29.हिन्दू और मुस्लमानों के आधार पर बंगाल का विभाजन कब किया गया – 1905 में
30.जलियां वाला बाग हत्याकाण्ड किस साल घटित हुआ – 1919 में
31.सेट्रल असेबंली में बम किस क्रान्तिकारी ने फेंका था – भगत सिहँ और बटुकेशवर दत ने
32.भगत सिहँ, राजगुरू और सुखदेव को शहीद कब किया गया – 23 मार्च 1931 को
33.गांधी को मारने वाले नाथूराम गोडसे को फांसी कब और कहां हुई – 15 नवम्बर 1949 को अंबाला में
34.कौन से तीन विश्वविधालय 1857 में स्थापित किए गए – मुंबई विश्वविधालय, मद्रास विश्वविधालय और कोलकाता विश्वविधालय
35.ब्रिटिश राज कब शुरू हुआ – 1858 में
36.भारत में पहले आम चुनाव कब हुए – 1951 में
37.Who is known as the ‘Grand Old Man of India’——-Dadabhai Naoroji
38.आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा की गई
ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान भारत की आर्थिक ड्रेन नीति के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था —- दादाभाई नौरोजी
39.अलीपुर बम कांड के मामले मे कौन शामिल थे ——— जतिन दास
40.गांधी जी चाहते थे कि छात्रों को अपनी छुट्टिया किसमे बितानी चाहिए—- समाज सेवा में
41.भारतीय संविधान मे पहली बार संशोधन कब किया गया था——– 1951 में
42.‘भारतीय पुनर्जागरण के पिता’ किसको कहाँ गया——- राजा राम मोहन राय को

Best ever G.K.tricks-part1

बांग्लादेश की सीमा से लगने वाले राज्यों को  याद करने की ट्रिक
” AM PM T”

A – आसाम

M –  मिजोरम

P – पश्चिम बंगाल

M –  मेघालय

T  – त्रिपुरा

टैक्स को याद रखने के लिए महत्वपूर्ण Trick

Impotant trick to learn texes. टैक्स को याद रखने के लिए महत्वपूर्ण Trick

DIRECT TAXES :- “wepro.co.in”
We—wealth tax

Pro—property tax

Co—-corporate tax

In—–income tax

INDIRECT TAXES :- “excuse me”

Ex——excise tax

Cu——-custom tax

Se——-service tax

M——-market tax/vat

E——–entertainment tax

APJ अब्दुल कलाम कि रचनाएँ

GK Trick : — ” ईँट साग मेँ विटामिम “

ईँ — ईँडिया 2020 और इग्नाइटेड माईँड
ट — टर्निँग प्वाईँट : ए जर्नी माई ट्रफ चैलेँज

सा — साइंटिस्ट टु प्रेसिडेँट
ग — गाइडिँग सोल्स : डॉयलाग ऑन पर्पोज ऑफ लाईफ
मेँ — मेरे सपनोँ का भारत

वि — विँग्स ऑफ फायर
टा — टारगेट 3 बिलियन

मि — मिशन ईँडिया
म — माई जर्नी : ट्रांसफॉर्मिँग ड्रीम्स

भारतीय नोबेल पुरस्कार TRICK

Trick ——–  ” रवि सर हमारे सुबह आम ना बिके “

1. रवि — रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore in literature) 1913…
2. सर — सर चंद्रशेखर वेंकटरमन (Sir Chandrasekhara Venkata Raman in physics) 1930…
3. ह — हरगोबिंद खुराना ? (Hargobind Khorana in medicine) 1968…
4. मारे — मदर टेरेसा (Mother Teresa in peace) 1979…

5. सुबह — सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर(Subrahmanyan Chandrasekhar in physics) 1983…
6. आम — अमर्त्य सेन (Amartya Sen in economics) 1998…
7. ना — वी. एस. नायपाल (विद्याधर सूरजप्रसाद नायपाल) (V.S. Naipaul in literature) 2001…
8. बि — वेंकटरमन रामाकृष्ण (Venkatraman Ramakrishnan in chemistry) 2009…
9. के — कैलाश सत्यार्थी (Kailash satyarthi in save children rights) 2014…

भारत की स्थल सीमा पर पड़ोसी देश

TRICK ———– “ बचपन मेँ MBA किया ”

ब ———– बंग्लादेश ——– ( 4,096 KM )
च ———- चीन —————–  (3,917 KM )
प ———- पाकिस्तान ————– (3,310 KM )

न ———– नेपाल —————- (1,752 KM )
मेँ  ——– ( silent )
M ——– म्यामार —————- (1,458 KM )

B ——– भूटान ————– ( 587 KM )
A ——– अफगानिस्तान ————– ( 80 KM ) किया—(silent)

प्रमुख ठंडी जलधाराऐं
Trick – हम बोले ग्रीन बगुला क्यों केला FAK  रहा है।
हम बो – हम्बोल्ट की धारा

ले – लेब्रोडोर की धारा

ग्रीन – ग्रीनलैंड की धारा

बगुला – बेंगुऐला की धारा

क्यों – क्युराइल की धारा

केला – कैलीफ़ोर्निया की धारा

F – फ़ाकलैंड की धारा

A – आखोस्टक की धारा

K – कनारी की धारा

एक 3 अक्षर की ट्रिक जो आपको नौ चीजे याद करा देगी ….

1.- 71 वें संविधान संशोधन के द्वारा जो भाषाएँ जोड़ी गयी वो है “नमक”
न–नेपाली
म–मणिपुरी
क–कोंकणी

2. – गुजरात जिन चीजों के उत्पादन में प्रथम है वो है “नमक”
न-नमक
म-मूंगफली
क-कपास

3. – असम के कुछ नृत्यों का नाम भी “नमक” है …
न – नटपूजा ·
म – महारास
क – कलिगोपाल

प्रोटोन, इलेक्ट्रान और न्यूट्रॉन के खोजकर्ता

TRICK PEN of GTC co.

Proton – Goldstin

Electron – Thomson

Neutron – Chadwik…

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख दर्रे

Trick — “J&K जाकर ” जों का पानी “पी बाबु ”
1. जों——जोजीला दर्रा
2. का——काराकोरम दर्रा
3. पी——पीरपंजाल दर्रा
4. बा——बनिहाल दर्रा
5. बु——-बुर्जिल दर्रा
*silent words.

अरुणाचल प्रदेश के दर्रे

Trick — “अरुण ने  ” बो दिया”
1. बो——-बोमडिला दर्रा
2. दि——-दिफू दर्रा
3. या——-यांग्याप दर्रा

सिक्किम से ‘”जल ना”

1. जल—–जैलेप्ला दर्रा
2. ना——-नाथुला दर्रा.

हिमाचल के प्रमुख दर्रे

Trick — “हिमाचल का “रोहतांग बड़ा शरारती” है
1. रोहतांग——रोहतांग दर्रा
2. बड़ा———-बड़ालाचा दर्रा
3. श————शिप्कीला दर्रा

महापुरुषो के समाधि स्थल

इन्द्र की शक्ति, जग मे समता।
वीर है राजीव, लाल विजय।
बापू करे राज ,चाचा रहे शांत।
मेरी अभय, चौधरी किसान।
शक्ति स्थल- ईन्दरा गाँधी।
समता स्थल-जग जीवन राम।
वीर भूमि -राजीव गाँधी।

विजय घाट- लाल बहादुर।
राज घाट -महात्मा गाँधी।
शांति वन -जवाहर लाल नेहरू।
अभय घाट -मोरारजी देसाई।
किसान घाट -चौधरी चरण सिंह।

सार्क देशों के नाम

Trick-“अब भारत भूमि नेपाल”
अ -अफगानिस्तान

ब -बांग्लादेशभारत

भू -भूटान

मि -मालदीव

ने -नेपाल

पा -पाकिस्तान

ल -लंका…

कर्क रेखा मध्यप्रदेश के 14 जिलों से होकर गुजरत है।

इन 14जिलों में से एक जिला शाजापुर था लेकिन शाजापुर से आगर जिला अलगहो जाने के कारण अब शाजापुर की जगह आगर जिले से गुजरती है। वो 14जिले पश्चिम से पूर्वकी ओर बढ़ते क्रम में निम्नानुसार हैं:-

TRICK :- “रउआरासी भवरा सा, दम जबकटनी उमरा शा”

र- रतलाम
उ- उज्जैन
आ- आगर ( पहले शाजापुर था  )
रा- राजगढ़
सी- सींहोर
भ- भोपाल
व- विदिश

एमबीबीएस सीटों में होगी 500 की वृद्धि,

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2017-18 में यूजी की 500 सीटों में वृद्धि की जा रही है। मानसिक रोग चिकित्सालय जयपुर में 30 करोड़ रुपए की लागत से सेन्टर फॉर एक्सीलेंस बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिन्हित 323 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लेबररूम, वार्ड, शौचालय इत्यादि निर्माण कार्य 29 करोड़ रुपए की लागत से होंगे। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक लगभग 445 करोड़ रुपए के लगभग 8 लाख 75 हजार क्लेम बुक किए जा चुके हैं। द्वितीय चरण में 600 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए चयन कर लिया गया है।

सराफ सदन में मांग संख्या-26 चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य और सफाई पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। बहस के बाद सदन ने चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य और सफाई की 73 अरब, 39 करोड़ 12 लाख 23 हजार रुपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दीं।

एमबीबीएस सीटें बढ़ेंंगी
प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2017-18 में यूजी की 500 सीटों में वृद्धि की जा रही है। वर्तमान में 8 राजकीय मेडिकल कॉलेज तथा 8 निजी मेडिकल कॉलेज में यूजी की 2600, पीजी की 829 एवं सुपरस्पेशिलियटी की 93 सीट्स हैं। पिछले 3 वर्षों में यूजी की 750 व पीजी की 72 सीट्स की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि 8 नये मेडिकल कॉलेज चूरू, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बाड़मेर, पाली, अलवर एवं सीकर में शीघ्र ही प्रारम्भ किए जा रहे हैं।

सराफ ने बताया कि राज्य कैंसर संस्थान के लिए 120 करोड़ रुपए के प्रावधान के तहत केन्द्र द्वारा 16.20 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मानसिक रोग चिकित्सालय जयपुर में 30 करोड़ रुपए की लागत से सेन्टर फॉर एक्सीलेंस बनाया जाएगा। चिकित्सालय में 2 करोड़ 56 लाख की लागत से सेन्टर फॉर इन्टिगे्रटेड केयर ऑफ द एल्डरली की स्थापना होगी। मेडिकल कॉलेज जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा, झालावाड़ एवं उदयपुर में सवा-सवा करोड़ रुपए की लागत से मल्टीडिस्पिलीनरी रिसर्च लैब की स्थापना की जा रही है। झालावाड़, उदयपुर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर एवं कोटा में वाइरल रिसर्च एवं डायग्नोस्टिक लैब की स्थापना होगी।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के लिए बीकानेर, कोटा व उदयपुर मे 150-150 करोड़ रुपए के स्वीकृत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों की नॉन-क्लीनिकल पी.जी. सीटों पर प्रवेश के लिए इन विषयों में सेवारत वरिष्ठ प्रदर्शकों को प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षक चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में रिक्रूटमेन्ट बोर्ड बनाया जाएगा। इस वर्ष पीजी पूर्ण करने वाले छात्रों के लिए चिकित्सा महाविद्यालय में एक वर्ष की सीनियर रेजिडेन्सी करने की अनिवार्यता होगी। सुपर स्पेशियलिटी विषयों में सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष की जाएगी। सराफ ने बताया कि एसएमएस में प्रतिवर्ष लगभग 45 लाख मरीजों का आउटडोर में तथा इनडोर में 4 लाख मरीजों का उपचार किया जा रहा है। यहां की कुल बेड संख्या 5300 है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में निर्माण व मरम्मत कार्यों के लिए 74 करोड़ 40 लाख रुपए के प्रावधान एवं उपकरण मद में 34 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में आगामी शैक्षणिक सत्र से करीब 275 अतिरिक्त पीजी सीटों की वृद्धि की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 200 करोड़ रुपए की स्वीकृत राशि से एसएमएस में ऑर्गन ट्रांसप्लांट एवं सुपरस्पेशियलिटी की सेवाएं विकसित की जाएंंगी। बीएसएल थर्ड लैब का 5 करोड़ रुपए की राशि से, नवीन कार्डियक लैब का 5 करोड़, नवीन परीक्षा कक्षों का निर्माण 20 करोड़ रुपए, संबद्ध चिकित्सालयों के सुदृढ़ीकरण कार्य 20 करोड़ रुपए, बेसमेंट पार्किंग कार्य के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। पीपीपी मोड़ पर एसएमएस अस्पताल में पेटस्कैन व गामा कैमरा तथा जे.के.लॉन में सीटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा शुरू जाएगी।

जयपुरिया चिकित्सालय होगा 500 बैड का
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जयपुरिया चिकित्सालय में 6 करोड़ रुपए की लागत से एक अतिरिक्त मंजिल का निर्माण कर बेड संख्या में 120 की वृद्धि की जाएगी और अप्रैल 2017 से इसे 500 बेड कर दिया जाएगा। मदर एवं चाइल्ड विंग स्थापित करने के लिए 6 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गयी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चिकित्सालय में पीपीपी मो

सरकारी कोटे की एमबीबीएस की 500 सीटें अगले शैक्षिक सत्र से बढ़ जाएंगी.

M.B.B.S में दाखिले की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपी में सरकारी कोटे की एमबीबीएस की 500 सीटें अगले शैक्षिक सत्र से बढ़ जाएंगी. सरकार सहारनपुर व बांदा मेडिकल कॉलेज के साथ ही गौतमबुद्धनगर में बन रहे प्रदेश के दूसरे चिकित्सा विश्वविद्यालय को भी हर हाल में अगले वर्ष तक शुरू करवा देने की तैयारी में है.

साथ ही लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में भी अगले साल से यूजी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. सहारनपुर मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है. यहां पर डॉक्टरों की भी तैनाती हो गई है. बांदा मेडिकल कॉलेज की भी तैयारी लगभग पूरी हो गई है.

हाल ही में प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज के लिए शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के 206 पद स्वीकृत किए हैं. यहां पर 94 पद चतुर्थ श्रेणी के भी स्वीकृत हुए हैं. इन पदों पर शीघ्र ही भर्ती शुरू हो जाएगी.

डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट, लखनऊ में भी स्नातक कक्षाओं को शुरू करने के लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सरकार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के मानकों को पूरा करने की कवायद में अभी से जुट गई है.

समय से काम पूरा कर अगले वर्ष से पढ़ाई का लक्ष्य रखा गया है. खुद प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा बीएस भुल्लर ने इन संस्थानों को अगले वर्ष से हर हाल में शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी से तैयारियां पूरी कर ली जाएं.

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2018

RBSE 12th Arts Result 2018: राजस्थान बोर्ड के बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को अभी रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. सूत्रों क...