Friday 31 March 2017

25 साल से ज्यादा उम्र वाले भी NEET दे सकते हैं, 5 अप्रैल तक भरें फॉर्म: SC

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी NEET का एग्जाम देने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही इसके लिए फॉर्म भरने की तारीख भी 5 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि सीबीएसई नेNEET के लिए एज लिमिट 25 साल तय कर दी थी। इसके बाद सालों से मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के फ्यूचर पर खतरा मंडरा रहा था। स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में की थी अपील...
- सीबीएसई की ओर से NEET के लिए एज लिमिट तय करने के बाद कई स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन लगाई थी।

- इस एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 मार्च थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पिटीशन मंजूर करने के बाद 25 साल से ज्यादा उम्र वाले स्टूडेंट्स को भी फॉर्म भरने की इजाजत दे दी थी।

- कोर्ट ने सीबीएसई को 25 साल से ज्यादा उम्र वाले स्टूडेंट्स के फॉर्म्स भी मंजूर करने को कहा था। बता दें कि NEET का एग्जाम 7 मई को होना है।

CBSE और MCI ने किया था विरोध

- स्टूडेंट्स की ओर से पिटीशन लगाए जाने के बाद सीबीएसई और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने इसका विरोध किया था। उनका कहना था कि टेस्ट के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 12 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को इस याचिका पर अगले साल के लिए विचार करना

No comments:

Post a Comment

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2018

RBSE 12th Arts Result 2018: राजस्थान बोर्ड के बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को अभी रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. सूत्रों क...